Keshavpriya Goushala
केशव प्रिया गौशाला
भगवान श्री कृष्ण की अनुकम्पा और गौमाता के स्नेहिल आशीर्वाद से ही केशव प्रिया गौशाला की स्थापना हुई है। इस गौशाला मे सभी भारतीय नस्ल की गायें है गौ पालन की परिपाटी तो संत श्री मुरलीधर जी महाराज के परिवार में शुरु से ही थी, परन्तु इस गौशाला का निर्माण 2015 में किया गया और इस निर्माण कार्य के जनक रहें‘‘परम गौ भक्त एवं संत श्री पद्माराम जी कुलरिया,, और उन्ही सद् संस्कारों dks उन्होने अपनी संतानो को भी दिये है। जो निरन्तर इन कार्याे की अग्रसित है।
हमारे शास्त्रो में गौ शाला के निर्माण करने का, उनके खाने पीने की व्यवस्था का, स्वतंत्र घूमने के लिये गोचर भूमि देने का, गायों की परिक्रमा करने को अक्षय फल कहा गया है। सनातन में प्रत्येक मनुष्य को एक गाय दान देने का विधान है।